फिरोजाबाद, मई 14 -- थाना लाइनपार क्षेत्र में मंगलवार को थर्माकोल दोना पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग समीप की फैक्ट्री तक पहुंच गई। आग से दोनों फैक्ट्रियों में लाखों रुपयों का माल जलकर खाक हो गया। आधा दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। ढोलपुरा रोड स्थित ग्रीन पैटल पैकेजिंग फैक्ट्री के गोदाम में मंगलवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री से आग की ऊंची ऊंची लपटें निकलने लगीं। आग से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। लोगो में भगदड़ मच गई। वहा थर्माकोल की पत्तल दोना बनते हैं। आग इतनी विकराल थी कि समीपवर्ती बोतल बनाने की फैक्ट्री आनंद ग्लास के गोदाम तक पहुंच गई। जिससे आंनद ग्लास फैक्ट्री के गोदाम के माल में भी आग लग गयी। वहा टीन शेड पर लगा सोलर प्लांट भी आ...