मैनपुरी, मार्च 19 -- नगर के सदर बाजार स्थित दोना-पत्तल की दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान में हजारों रुपये की चोरी कर ली। सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। मुख्य बाजार में चोरी होने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। सदर बाजार में दोना पत्तल की दुकान का संचालन कर रहे जितेंद्र गुप्ता पुत्र खजांची गुप्ता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम वह दुकान बंद कर शटर में ताला लगाकर घर चले गए थे। बुधवार सुबह दुकान पर आए और ताला खोला तो दुकान में पड़ा फर्श जला हुआ था व पास में रखी रुपयों की गोलक गायब थी। जिसमें हजारों रुपये रखे थे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से लगा सीसीटीवी भी चोर तोड़ गए थे। डीबीआर को खंगाला गया तो उसमें एक किशोर कैद हुआ है। जो छत के रास्ते से दुकान में आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और व्याप...