दरभंगा, नवम्बर 23 -- दरभंगा। दरभंगा-लहेरियासराय रेलखंड पर दोनार और अललपट्टी रेलवे गुमटी के बीच शनिवार की दोपहर ट्रेन से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर बेंता थाने की पुलिस ने इलाज के लिए उसे डीएमसीएच पहुंचाया। वहां जांच कर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान समस्तीपुर निवासी संजय कुमार राय के 23 वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है। परिजनों की सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि जिस जगह युवक जख्मी हालत में पड़ा था वह बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है। हालांकि सूचना मिलते ही बेंता थाने की पुलिस ने आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को डीएमसीएच पहुंचाया। युवक की जेब से एक आई फोन और पर्स बरामद किया गया। पर्स में पाए गए आधार कार्ड और आभा कार्ड के आधार पर परिजनों को...