मधुबनी, नवम्बर 28 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। दोनवारीहाट के सीएमजे डिग्री कॉलेज में इनदिनों सौ रूपये में मिलने वाले फॉर्म को लेकर छात्रों की आपत्ति थमने का नाम नहीं ले रहा है। कॉलेज प्रबंधन की ओर से उस फॉर्म को जरूरी बताया गया है। जबकि यह फॉर्म ऑफलाइन में मिल रहा है और ऑनलाइन व्यवस्था के तहत स्नातक के फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों फॉर्म भरवाया कराया जा रहा है। सौ रूपये के फॉर्म में एमजेसी, एमआईसी, आईडीसी, एइसी और भीएसी जैसे अनिवार्य विषयों का कोई उल्लेख तक नहीं है। एबीवीपी छात्र संघ से जुड़े प्रवीण कुमार ने इस व्यवस्था के लिए प्रधानाचार्य, बरसर, अकाउंटेंट के साथ-साथ संबंधित कर्मियों को जिम्मेवार ठहराया है। ऑफलाइन फॉर्म से 15 लाख से अधिक की अवैध उगाही करने के छात्रों के सभी आरोप को प्रबंधन से जुड़े लोगों ने खारिज किया है।...