रामगढ़, दिसम्बर 4 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड स्थित बुधबाजार दोतल्ला पंचायत के दुंदुवा मांझी टोला में डीएमएफटी मद से बनी पीसीसी सड़क को लेकर बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक ने मनमानी करते हुए कार्य में लापरवाही बरती है। नई सड़क को पुरानी सड़क के ऊपर जैसे-तैसे ढाल दिया गया है। इसका विरोध करने पर उन्हें धमकाया भी गया। वहीं दोतल्ला पंचायत के तीन नंबर वार्ड की सदस्य रेणुका देवी ने बताया कि मांझी टोला से शुकर करमाली तक पथ का निर्माण हुआ है। इसमें धूस बालू (महीन बालू) का इस्तेमाल हुआ है, जो पीसीसी पथ की गुणवत्ता के लिए ठीक नहीं है। यही नहीं, ढाली गई सड़क का किनारा भी कमजोर है, जिसे ठीक किया जाना चाहिए। दुंदुवा मांझी टोला में बनी सड़क का विरोध करने वालों में रेणुका देवी, किरण ...