रामगढ़, नवम्बर 23 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। दोतल्ला और बसकुदरा के ग्रामीणों ने दोतल्ला कॉलोनी में जनवितरण प्रणाली दुकान खोलवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने डाड़ी प्रखंड की उपप्रमुख सुमन देवी को हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र सौंपकर दोतल्ला कॉलोनी में जनवितरण प्रणाली की दुकान खोलवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने मांग पत्र में कहा है कि कुछ महीना पहले दोतल्ला में जनवितरण प्रणाली की दुकान थी। जहां पर दोतल्ला और बसकुदरा के कार्डधारियों को राशन आवंटित किया जाता था। पर उक्त जनवितरण प्रणाली की दुकान किसी कारण से बंद हो गया है। इसके बाद यहां के कार्डधारियों का कार्ड हेसालौंग गांव स्थित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के पास स्थानान्तरित कर दिया गया है। जिससे दोतल्ला और बसकुदरा के लोगों को राशन लेने के लिए हेसालौंग जाना पड़ता है। जो काफी दूर होने के कारण लोग...