बरेली, सितम्बर 28 -- मीरगंज, संवाददाता। दोजोड़ा नदी में डूबे ग्रामीण का शव नदी में झाड़ी में फंसा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। शुक्रवार की रात में हरपाल सिंह निवासी सादात परेवा सेंथल मनकरी और हरदोई गांव के बीच में दोजोड़ा नदी में डूब गए थे। शनिवार की सुबह उनका बैग नदी किनारे रखा मिलने पर लोगों को उनके नदी में डूबने की जानकारी हुई। श्यामपुर गांव निवासी उनके बहनोई और भांजे ने शनिवार को पूरे दिन नदी में हरपाल सिंह को ढूंढा। लेकिन नहीं मिले। रविवार की सुबह खेतों पर काम करने वाले ग्रामीणों ने शव नदी में झाड़ी में फंसा देखकर उनके रिश्तेदारों को सूचना दी। सूचना पर रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। रिश्तेदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...