दरभंगा, जून 22 -- जाले। थाना क्षेत्र की दोघड़ा पंचायत के छहुंड़ी पोखर से रविवार को एक किशोरी का पानी में उपलाता हुआ शव मिल। उसके गले पर गहरे जख्म के निशान थे। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त दोघड़ा पंचायत के वार्ड सात निवासी सदरे अंसारी की पुत्री तरन्नुम परवीन (15) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किशोरी गत 21 जून की शाम से घर से लापता थी। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ टू ज्योति कुमारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। सदर एसडीपीओ टू ज्योति कुमारी ने बताया कि घटनास्थल और शव का मुआयना करने से प्रतीत होता है कि किशोरी की पानी में डूबने से मौत हुई है। पोखर में जहां किशोरी का शव मिला है, वहा...