बागपत, मई 25 -- किसान सेवा सहकारी समिति दोघट पर रविवार में खाद को लेकर किसानों में मारामारी मची रही। किसानों ने समिति पर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि समिति द्वारा कोई व्यवस्था नहीं बनाई है खाद पहले लेने की होड़ में किसानों की आपस में नोकझोंक हो गई। किसी तरह लोगों ने मामला शांत कराया। किसान सेवा सहकारी समिति दोघट पर रविवार को खाद के लिए क्षेत्र के किसानों की मारामारी मच रही। समिति पर किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर इकठ्ठा हो गए। किसानों का आरोप है कि समिति साढ़े दस बजे खुली। जिसके कारण किसानों की भीड़ बढ़ गई। किसान खाद पहले लेने की होड़ में एक दूसरे से आगे लाइन में लगने लगे तो इस बीच कुछ किसानों की आपस में नोकझोंक हो गई। किसानों ने किसी तरह मामला शांत कराकर खाद का वितरण शुरू कराया। बताया कि समिति द्वारा कोई व्यवस्था नहीं बनाई जिसके चलते क...