बागपत, अक्टूबर 1 -- दोघट कस्बे की पट्टी तिरोसिया में फिर से आधा दर्जन पशुओं की मौत हो चुकी है। जिससे पशु पालकों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है पशु विभाग टीम कस्बे फैली बीमारी का पता नहीं लगा सके। पशुओं की मौत भी नहीं रुक रही है। दोघट कस्बे की पट्टी तिरोसिया में पिछले एक महीने से पशुओं में बीमारी फैली हुई है। जिससे कस्बे के एक सप्ताह में देवेंद्र की एक भैस,राहुल कलंदर की एक भैंस, ब्रह्मदत्त शर्मा की एक गाय, रोहित शर्मा की एक गाय,रामे की बछिया, राजीव दो गाय की बीमारी के चलते मौत हो गई। इससे पूर्व भी सभासद संदीप की एक भैंस,चमन कश्यप की एक भैंस, शक्ति कश्यप की दो भैंस,ओमप्रकाश की एक भैंस,संजीव की तीन गाय,एक बछिया,राजेंद्र शर्मा का भैंसा, अजित तोमर,मदन एक-एक कटिया की मौत हो चुकी है। जबकि कस्बे में और भी पशु बीमारी बने हुए है। पशुओं ...