बागपत, जून 30 -- दोघट में भाकियू अराजनैतिक की आज यानि सोमवार को पंचायत होगी। पंचायत में भाकियू अराजनैतिक जिलाध्यक्ष द्वारा मारपीट में नामजद किए गए लोगों की गिरफ्तारी की मांग रखी जायेगी। दरअसल, भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नरेशपाल व मौजिजाबाद नांगल प्रधान बिजेंद्र सिंह के बीच सीट पर बैठने को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसमे पहले नरेशपाल ने बिजेंद्र प्रधान के साथ राकेश टिकैत के भांजे राजेंद्र चौधरी को भी रिपोर्ट में नामजद कर दिया। इसके बाद बिजेंद्र की तहरीर पर भी नरेशपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कई दिन भाकियू की पंचायत में राजेंद्र चौधरी का मारपीट में नाम लिखे जाने का विरोध किया गया था। वहीं सोमवार को भाकियू अराजनैतिक जिलाध्यक्ष नरेशपाल ने पंचायत बुलाई है। बताया की 30 जून सोमवार को दोघट कस्बे में ही बड़ी पंचायत होगी। पंचायत में राष्ट्रीय...