बागपत, जून 11 -- दोघट थाने का विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने से थाना समेत आधा दर्जन घरों की विद्युत आपूर्ति 12 घंटे ठप रही। ट्रांसफार्मर को बदलने के कारण कस्बे की विद्युत आपूर्ति दो घंटे बंद रही। भीषण गर्मी के चल कस्बावासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोघट थाना का 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर सोमवार दोपहर करीब 11 बजे तेज धमाके के साथ खराब हो गया था। जिसके कारण थाने व आसपास के आधा दर्जन घरों की विद्युत सप्लाई रात 11 बजे तक ठप रही। थाने पर आए फरियादियों व पुलिस कर्मियों को दिन भर भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। देर शाम आए विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलने के कारण समस्त कस्बे विद्युत सप्लाई बंद रही। जेसीबी मशीन से ट्रांसफार्मर को बदला गया। जिससे कस्बा वासी भीषण गर्मी से बिलबिलाते हुए दिखे। ज्यादातर लोगों घरों से निकल कर सड़कों घूमते रहे। नॉ...