बागपत, अक्टूबर 15 -- दाहा। दोघट कस्बे में पशुओं में फैली बीमारी से पांच छह पशुओं की मौत हो गई। इस ओर पशुचिकित्सकों का कोई ध्यान नहीं है। बीमारी से पशुपालक परेशान बने हुए हैं। पशुपालक कस्बे में फैली बीमारी से बचाव की मांग कर रहे है। दोघट कस्बे में दो दिनों में पांच पशुओं की मौत हो चुकी है। पशु पालक सभासद अमित पंवार, मनोज रुहेला, अरविंद उर्फ खांडा ने बताया कि पशुओं में केवल मुंहपका, खुरपका की बीमारी होती है। जिससे पशु की तीन के अंदर ही मौत हो रही है। कस्बे में पिछले दो दिनों में अरविंद उर्फ खांडा की एक गाय एक बछिया, मनोज रुहेला की एक गाय, योगेंद्र की एक गाय,सचिन कुम्हार की भैंस की मौत हो चुकी है जबकि कुछ पशु बीमारी भी बने हुए है। कस्बा वासियों ने बताया कि पशुपालन विभाग का इस और कोई ध्यान नहीं है जिसके कारण आए दिन कस्बे में पशुओं की मौत हो र...