बागपत, अगस्त 28 -- नगर पंचायत दोघट कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित बोर्ड बैठक में कस्बे की साफ सफाई के अलावा बंदरों को पकड़वाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। नगर पंचायत दोघट कार्यालय पर गुरुवार को बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्षा संगीता पंवार की अध्यक्षता में गत कार्यवाही की पुष्टि करते हुए पांच प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। नगर की सफाई व्यवस्था के लिए रोस्टर बनाकर सफाई व्यवस्था कराने,नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव,सफाई उपकरण क्रय कराए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। पेयजल व्यवस्था एवं पाइप लाइन दुरुस्त कराने, प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कराने,प्रत्येक वार्ड में नई लाइट लगाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिली। जबकि कस्बे में बंदरों को पकड़वाने तथा कुत्तों में एंटी रेबीज वैक्सीनेशन कराए जाने का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पास ...