बक्सर, अक्टूबर 29 -- प्रेम सौहार्द गायकों को पुरस्कार देने के लिए होड़ मच गई सांस्कृतिक आयोजन से समाज में प्रेम सौहार्द बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सोहनीपट्टी स्थित श्री गौरीशंकर मंदिर के प्रांगण में मंगलवार की देर शाम को आदर्श तुलसीकृत रामायण पूजा का 92 वां वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। जयंत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मुकाबले का उद्घाटन डॉ. मेजर पीके पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि तथागत हर्षवर्धन, आनंद मिश्रा व राजेश यादव ने संयुक्त रूप से किया। वहीं कमेटी की ओर से सभी को फूल-माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि मंच का संचालन चक्रवर्ती चौधरी व डॉ. दिलीप कुमार सिन्हा (गुरु लाल) ने किया। इस दौरान छपरा के व्यास प्रद्युम्न परदेशी व व्यास रोशन राज के बीच दोगोला रामायण गायन का शानदार मुकाबला का भी आयोजन ...