शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष मनजीत सिंह धालीवाल ने जिला कृषि अधिकारी सम्बोधित मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बीज का विक्रेताओं द्वारा किसानों को 615 का रेट हैं। किसानों को 1020 रूपये में मक्का बीज 1899 बीज दुगने दामों पर बिक्री की जा रही है। कम्पनी द्वारा किसानों के खेत का सर्वे करवाया जाए। बीज भण्डार रामपुर कला द्वारा पेनियर बीज कम्पनी के कर्मचारियों को साथ लेकर खेत का सर्वे कराकर रूपए लिया गया है, लेकिन बीज देने को मना कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि मामले की जांच करवाई जाए। प्रदीप भदौरिया, मुकेश पाण्डेय, निरंकार सिंह, हरप्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...