मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र की बासुदेवपुर सराय पंचायत के मुशहरी टोला निवासी बुटाई मुखिया ने रविवार को थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि 2017 में दिनेश महतो उसके घर आया और बेटे को पांच वर्ष में दोगुनी राशि करने का झांसा देकर 15 हजार रुपया ले लिया। भैंस बेंचकर रुपया रखा था। पांच वर्ष पूरे होने के बाद रुपये मांगने पर डांट फटकार कर भगा दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...