नई दिल्ली, मई 9 -- Swiggy Q4 Result: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी ने 1081 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज Rs.555 करोड़ के घाटे से लगभग दोगुना (95 प्रतिशत) था। हालांकि, परिचालन से कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में Rs.3045 करोड़ से तिमाही के दौरान 44.8 प्रतिशत बढ़कर Rs.4410 करोड़ हो गया। स्विगी ने कहा कि उसका खाद्य वितरण व्यवसाय ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) 17.6 प्रतिशत सालाना आधार पर बढ़कर Rs.7347 करोड़ हो गया। कंपनी ने कहा कि एबिटा तिमाही-दर-तिमाही 15.4 प्रतिशत और साल-दर-साल पांच गुना बढ़कर 212 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन को 2.9 प्रतिशत तक बढ़ा दिया, जो एक साल पहले 0.5 प्रतिशत था। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.