नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Fujiyama Power Systems Share: न्यू लिस्टेड सोलर कंपनी फुजियामा पावर सिस्टम्स के शेयर सोमवार, 9 दिसंबर को 5% उछलकर दिन के ऊपरी स्तर Rs.209.45 पर पहुंच गए। कंपनी ने सितंबर 2025 तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए, जिसके बाद स्टॉक में खरीदारी तेज हुई। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू Rs.567.9 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के Rs.329.1 करोड़ से 72.6% ज्यादा है। EBITDA भी दोगुना बढ़कर Rs.103 करोड़ हो गया और मार्जिन 18.1% पर पहुंचा। कंपनी का मुनाफा (PAT) Rs.62.9 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल लगभग 100% की बढ़त है।क्या है डिटेल सीक्वेंशियल आधार पर रेवेन्यू में हल्की 4.9% गिरावट जरूर दिखी, लेकिन पहले छह महीनों का परफॉर्मेंस बेहद मजबूत रहा। H1 FY26 में फुजियामा पावर सिस्टम्स ने Rs.1,165.3 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछल...