नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Apollo Micro Systems Ltd Q2 Result: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) आधार पर 98.15% की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ Rs.31.11 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने Rs.15.7 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। 4 नवंबर (मंगलवार) को कंपनी के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर Rs.276.90 पर बंद हुआ था। इसमें 0.49% की गिरावट थी। बता दें कि आज बुधवार को गुरुपूरब के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी है। रेवेन्यू 40 पर्सेंट बढ़ा कंपनी की कुल आय में 40.2% की बढ़ोतरी हुई है, जो बढ़कर Rs.225.3 करोड़ हो गई, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा Rs.160.7 करोड़ के आसपास था। कंपनी का ईबीआईटीडीए 82.7% उछलकर Rs....