नई दिल्ली, जुलाई 24 -- Coforge shares: कोफोर्ज के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 9% तक टूट गए और 1681.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में यह गिरावट जून तिमाही के शानदार नतीजों के बावजूद आई है। बता दें कि कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे उम्मीदों से बेहतर रहे और उद्योग जगत की अन्य कंपनियों के निराशाजनक परफॉर्मेंस के बावजूद यह अलग ही नजर आया।जून तिमाही में डबल हुआ प्रॉफिट कोफोर्ज ने कहा कि जून तिमाही में उसका कर-पश्चात पहली तिमाही का मुनाफा 317 करोड़ रुपये रहा, जो क्रमिक आधार पर 21.5 प्रतिशत और साल-दर-साल (YoY) आधार पर 138.4 प्रतिशत अधिक है। एचएसबीसी ने कोफोर्ज का मुनाफा 292.60 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन कोटक को 360.90 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। यह मुनाफा इनक्रेड इक्विटीज ...