नई दिल्ली, जुलाई 30 -- GE Vernova T&D India Share: जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया के शेयरों ने मंगलवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट छुआ और Rs.2,604.25 पर पहुंच गए। यह इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर भी रहा। शेयरों में इस तेजी के पीछे मजबूत जून तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने जून 2025 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया ने जून तिमाही में नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 117.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो वित्त वर्ष 25 की इसी तिमाही में 134 करोड़ रुपये की तुलना में 291 करोड़ रुपये रहा।रेवेन्यू में भी इजाफा जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,330 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 958 करोड़ रुपये की तुलना में 38.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है। कंपनी का परिचालन प्रदर्शन भी उत...