नई दिल्ली, मई 2 -- स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर शुक्रवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 1243 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल मार्च तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आया है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 53 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 करोड़ रुपये था। 308.5 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यूजनवरी-मार्च 2025 तिमाही में एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) का रेवेन्यू सालाना आधार पर 37 पर्सेंट बढ़कर 308.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, चौथी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा करीब दोगुना हो गया है। कंपनी का इबिट्डा 97 पर्सेंट बढ़कर 85 करोड़ रुपये रहा है। कं...