नई दिल्ली, फरवरी 10 -- लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस उपलब्ध करने वाली कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) के शेयर धड़ाम हो गए हैं। डेल्हीवरी के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 300 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। कंपनी का तिमाही मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ने के बाद भी शेयरों में यह तेज गिरावट आई है। डेल्हीवरी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 485 रुपये है। 113% बढ़ा है डेल्हीवरी का तिमाही मुनाफाडेल्हीवरी (Delhivery) का तिमाही मुनाफा 113 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में डेल्हीवरी को 25 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 11.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8.4 पर्सेंट बढ़क...