नई दिल्ली, मई 8 -- टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टॉस का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में वोल्टॉस का मुनाफा 108 पर्सेंट बढ़कर 241 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 116 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वोल्टॉस के शेयर गुरुवार को बीएसई में तेजी के साथ 1263 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1946.20 रुपये है। वहीं, वोल्टॉस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल लेवल 1135.55 रुपये है। हर शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंडवोल्टॉस (Volta) का रेवेन्यू जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 13.4 पर्सेंट बढ़कर 4768 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में वोल्टॉस का रेवेन्यू 4203 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में टाटा ग्रुप की इस कंपनी का इबिट्डा 74.6 पर्सेंट बढ...