देवरिया, नवम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। इस साल मौसम का रूख देखते हुए पिछले साल की अपेक्षा खरीफ फसलों का किसानों ने दोगुना बीमा कराया है। पिछले साल 14234 तथा इस साल 28728 किसानों ने फसल बीमा कराया है। किसानों ने मौसम की मार से बर्बाद हुई फसलों की बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है। पांच दिनों तक बेमौसम की बारिश से अधिकांश धान की फस्लों भींग कर जमीन पर लोट गयी है। कटने के कगार पर फसल गिरने से किसानों के आंसू निकल रहे हैं। खरीफ में पौने दो लाख हेक्टेयर में धान समेत विभिन्न फसलों की खेती होती है। किसानों का धान की नर्सरी तैयार करने, खेत की जुताई, पानी चलाने, लेव लगाने व धान की रोपाई में काफी पैसा खर्च होता है। खरपतवार नाशी दवाओं, यूरिया का छिड़काव में भी हजारों की पूंजी लगती है। किसान दलहनी, तिलहनी फसलों व मक्के की खेती भी कर...