भागलपुर, जून 15 -- बाईपास थाना क्षेत्र के दोगच्छी गांव में आपसी विवाद को लेकर साला ने बहनोई को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घायल की पहचान दोगच्छी ग्राम निवासी मो. सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की जांच करते हुए शनिवार को घायल के आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है। आवेदन में बाईपास थाना क्षेत्र के दोगच्छी निवासी मो. शाकिर और मो. पागगो को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि रिश्तेदार ने बहनोई को चाकू मार दिया था। मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ----------- खुटाहा में महिला को कुदाल से किया जख्मी सबौर, संवाददाता। बाईपास थाना क्षेत्र के खुटाहा गांव में मामूली विव...