भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर। अकबरनगर और भवनाथपुर के बीच एनएच 80 पर पानी चढ़ जाने को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि जो गाड़ियां अभी नाथनगर से सुल्तानगंज की ओर जा रही हैं उसे दोगच्छी के पास ही रोक दी जाएगी। जो गाड़ियां सुल्तानगंज से भागलपुर की ओर आ रही हैं उसे अकबरनगर में ही रोक दी जाएगी। संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि इस सूचना को प्रसारित कराया जाए और दोगच्छी एवं अकबरनगर में पुलिस की तैनाती की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...