भागलपुर, अगस्त 11 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नाथनगर के दियारा क्षेत्र के बाद अब शहरी क्षेत्रों के एनएच 80 पर भी बाढ़ के पानी की तेज धार बह रही है। रविवार को तो दोगच्छी के पास एनएच 80 पर बाढ़ का पानी चढ़ गया। भवनाथपुर के बाद अब दोगच्छी बायपास चौक पर नाथनगर पुलिस ने बड़ी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। एनएच 80 किनारे करीब 50 से अधिक विस्थापितों के परिवार शरण लिए हुए है। विस्थापित अपने मवेशी लेकर एनएच 80 किनारे रहने को विवश है। वहीं सीओ रजनीश कुमार ने सभी विस्थापितों से बाढ़ राहत शिविर में रहने की अपील की है। सीओ ने बताया कि शिविर में बिजली, पानी, शौचालय और दो टाइम का पका हुआ भोजन सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...