फतेहपुर, दिसम्बर 16 -- फतेहपुर।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर करीब डेढ़ माह से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में अब तक जिले में करीब 3 लाख 15 हजार 722 एएसडी (डेड, शिफ्टेड, डबलिंग, अपसेंट) मतदाता मिले हैं। कुल 19 लाख 32 हजार 441 वोटरों के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन के साथ मैपिंग का कार्य चल रहा है। मंगलवार को जिला निर्वाचन विभाग ने एएसडी मतदाताओं की सूची जारी करते हुए बीएलओ को सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ½वहीं 13.12 लाख से अधिक वोटर्स की मैपिंग पूरी हो चुकी है। सभी विधान सभा क्षेत्रों में बीते चार नवंबर से घर-घर गणना प्रपत्र वितरित करने का अभियान शुरू हुआ था। इसे चार दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्वाचन आयोग द्वारा पहले लक्ष्य निर्धारित किया गया था। बाद में आयोग ने एक सप्ताह का समय बढ़ाकर अंतिम तिथि 11 दिसंबर कर दी। उसके बाद...