कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- दोआबा के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्प दंश से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। महिला को खेत में तो युवक को घर में सोते वक्त सांप ने डसा। घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बरम्बारी गांव के कामता प्रसाद की पत्नी 46 वर्षीय सुकरी देवी शनिवार की दोपहर वह खेतों की ओर गई थी। वहां उसे सर्प ने डस लिया। महिला ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी दी तो परिजनों के होश उड़ गए। परिवारवालों ने झाड़-फूंक कराने के बाद आराम नहीं मिलने पर महिला को सरायअकिल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिजन दहाड़े मारकर रो पड़े। पीड़ितों को ढांढ़स बंधाने के लिए उनके घर पर पड़ोसियों व रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई। उधर, चरवा के निबिहा मजरा सैयद सरावां गांव का 40 वर्षीय धुल...