बस्ती, मई 2 -- कलवारी। 10वीं और 12वीं के मेधावियों को चौधरी त्रिवेणी रामबालिका इंटर कॉलेज कलवारी में सम्मानित किया गया है। इस कॉलेज का शत-प्रतिशत परीक्षाफल आया है। कॉलेज में 10वीं परीक्षा के टॉप फाइव छात्राएं रितिका कसौधन, मानसी, श्वेता, दिव्या, शिखा और 12वीं के आशू वर्मा, नाजनीन, खुशी चौहान, रोमी चौधरी और सृष्टि वर्मा को कॉलेज प्रबंधक अमित चौधरी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रबन्धक अमित चौधरी ने कहा कि इस दोआबा क्षेत्र में बालिकाओं में शिक्षा की अलख जगाने के लिए विद्यालय की स्थापना की गई थी। शिक्षकों व बच्चों सहित विद्यालय परिवार से जुड़े सभी लोगों की मेहनत का परिणाम है कि विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत आ रहा है। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक विनोद चौधरी, प्रधानाचार्या प्रतिमा चौधरी, सुनील चौधरी, राजकुमार, जसवन्त कुमार, कलावती चौधरी, कमलावती...