फतेहपुर, नवम्बर 15 -- फतेहपुर। दोआबा में बीते कुछ सालों में भ्रष्टाचार की जड़े दिनों दिन गहराती जा रही हैं। एआरटीओ, खनिज विभाग से पहले हालिया दिनों में बिजली, राजस्व और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग भी शर्मसार कर चुके हैं। इन विभागों के अधिकारी व कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन और विजलेंस के हत्थे चढ़े। जिले में कोई ऐसा विभाग नहीं है जो इन दिनों वसूली को लेकर चर्चा में न हो। इसकी बड़ी वजह यह है कि जिले को चारागाह समझ कर अफसर मलाई खाते रहे, जनता शोषण का शिकार होती रहीऔर नेता आंख मूंदे यही अलाप करते रहे कि सरकार होने के बाद भी अफसर उनकी सुन नहीं रहे। जिला सूबे में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चित होता जा रहा है। बीते एक नवंबर को खजुहा सीडीपीओ कार्यालय से विजलेंस ने 15 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ विजलेंस ने ऑपरेटर अंकित उर्फ पुष्पेद्र को ...