कौशाम्बी, जुलाई 30 -- दोआबा में मंगलवार को सावन मास के शुक्ल पक्ष की तिथि पर नाग पंचमी का त्योहार आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। महादेव के साथ विषधर की भी आराधना की गई। शिवालयों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ रही। हर-हर महादेव का उद्घोष गूंजता रहा। शाम को मान्यता के मुताबिक प्रतीकात्मक गुड़िया पीटी गई। नाग पंचमी पर्व पर इस बार शिववास योग का निर्माण हुआ। हुबलाल संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य पंडित ज्ञानेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस शुभ अवसर पर भगवान शिव कैलाश पर मां पार्वती के साथ उपस्थित रहते हैँ। शास्त्रों में इस दिन को अति शुभ और विशेष बताया गया है। त्योहार पर भोर से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने देवाधिदेव महादेव को गाय का कच्चा दूध, दही, देसी घी, शहद, गंगाजल, पंचामृत, इत्र, मौली, जनेऊ, फल-फूल, सूखे ...