फतेहपुर, नवम्बर 3 -- फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब परिसर में प्रस्तावित श्री जगन्नाथ धाम मंदिर के भूमि पूजन के बाद जिले में धार्मिक पर्यटन को लेकर नई उम्मीदें जग उठी हैं। जानकारों का कहना है कि मंदिर का निर्माण पूरा होने पर दोआबा न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से, बल्कि पर्यटन मानचित्र पर भी अपनी विशेष पहचान बनाएगा। यह जगन्नाथ मंदिर जिले में पर्यटन की पहचान बनेगा। मुख्य आयोजक संतोष तिवारी ने बताया कि मंदिर निर्माण की अवधि 18 माह तय की गई है। इस दौरान मंदिर की वास्तु संरचना पूरी तरह पुरी, ओडिशा स्थित जगन्नाथ धाम की तर्ज पर तैयार की जाएगी। मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की काष्ठ निर्मित मूर्तियां स्थापित होंगी। तिवारी के अनुसार मंदिर परिसर में यज्ञशाला, ध्यान केंद्र और प्रसाद गृह भी बनाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को संपूर्ण आध्यात्मिक अनुभ...