कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- मंझनपुर, संवाददाता महज चंद रुपयों की खातिर अनजान अपराधी की जमानत लेकर उसे सलाखों से बाहर कराने वाले दो और पेशेवर जमानतदारों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। मंझनपुर पुलिस ने यह कार्रवाई उप निरीक्षक की तहरीर पर की है। इसी के साथ कोतवाली पुलिस अब तक 27 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मंझनपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि वह गुरुवार को कचहरी परिसर में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पता चला कि कादिराबाद निवासी अर्जुन पुत्र महावीर व देवखरपुर निवासी चंदन लाल पुत्र देवीदीन ने एक ही खतौनी पर एक से अधिक अपराधियों की जमानत ली है। इसके एवज में अपराधियों से मोटी रकम वसूल की है। जांच में पाया गया कि पेशेवर जमानतदार अर्जुन ने वर्ष 2021 में सरायअकिल थाने मे...