कौशाम्बी, अगस्त 31 -- जिले की छोटी नदियों का पुनरुद्धार राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से कराया जाएगा। इसके लिए परियोजना निदेशक ने डीएम को पत्र भेजकर छोटी नादियों को चिह्नित कराते हुए रिपोर्ट तलब किया है। रिपोर्ट मिलते ही चिह्नित नदियों के कायाकल्प का काम जिले में शुरू करा दिया जाएगा। दोआबा में गंगा-यमुना दो बड़ी नदियों के अलावा छोटी नदियों में ससुर खदेरी, किलनहाई व भन्नई नदी शामिल हैं। देखरेख के आभाव में इन नदियों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। नदियों किनारे के खेत स्वामी प्रतिवर्ष इन्हें पाटकर खेत बनाते जा रहे हैं। जिससे तीनों छोटी नदियां कई जगहों पर पहचान के लिए मोहताज होती दिख रही है। तीनों नदियों का जिले के लोगों के लिए अलग-अलग इतिहास भी है। सपा शासनकाल में जिले को डार्क जोन से उबारने के लिए इन नदियों पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा दर्जन...