फतेहपुर, नवम्बर 2 -- फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब स्थित हनुमान मंदिर के समीप प्रस्तावित जगन्नाथ मंदिर के भूमि पूजन समारोह में रविवार को आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। भूमि पूजन के अवसर पर पुरी जगन्नाथ मंदिर के प्रमुख सेवक दैतापति भवानी दास जी महाराज, उत्तराखंड स्थित बद्री विशाल धाम के प्रमुख समेत अन्य संतों ने अपनी वाणी से भक्तों का अभिसिंचित किया। पुरी जगन्नाथ मंदिर के प्रमुख सेवक भवानी दास जी महाराज ने मंच से कहा कि 'अब दोआबा के घर-घर गूंजेगा 'दिल मांगे जगन्नाथ'। उन्होंने कहा कि जगन्नाथ भगवान प्रेम और करुणा के प्रतीक हैं। जब यहां का मंदिर पूर्ण होगा, तब दोआबा ही नहीं, पूरे देश में भक्ति का नया केंद्र बनेगा। कहा, जगन्नाथ भगवान के दर्शन का फल अद्वितीय है। जो भक्त जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करते हैं, उन्हें चारों धामों का फल प्राप...