फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- फतेहपुर। जिले में एसआईआर का 97.11 फीसदी कार्य पूर्ण हो गया है। 2,66,765 नाम अनुपस्थित, स्थानांतरित, पहले से कहीं दर्ज और मृतक मतदाताओं के रूप में दर्ज किए गए हैं। इन लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जा सकते हैं। हालांकि अभी इन्हें नाम दर्ज कराने का अवसर दिया जाएगा। एसआईआर के तहत सोमवार की शाम तक जिले के 19,32,441 मतदाताओं के सापेक्ष 15,94,652 यानी कि 96.32 फीसदी फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके है। 51,144 मतदाताओं को एब्सेंट में दर्ज किया गया है। 1,28, 013 मतदाता स्थायी रूप से दूसरे जिले में शिफ्ट हो चुके हैं। 59,225 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। 2,61,96 मतदाता पहले से ही कहीं पंजीकृत हैं। 2187 को अन्य में दर्ज किया गया है। कुल 2,66,765 यानी कि 13.80 प्रतिशत मतदाता एएसडी (एब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ) के रूप में पाए गए हैं। इन...