फतेहपुर, जुलाई 2 -- फतेहपुर। सच्ची लगन और निरंतर प्रयास सफलता की कुंजी होती है। जिसे दोआबा के 16 वर्षीय मिस्बाह असलम ने चरित्रार्थ कर दिया है। इन्होंने वेटेड डिप्स कैटेगरी में 85 किग्रा का वजन 17 सेकेंड तक उठाकर नया कीर्तिमान रच दिया। इस रिकार्ड को इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स 2025 में शामिल किया गया है। मेधा को उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है। शहर के ज्वालागंज निवासी मो. असलम उर्फ़ शेर ख़ान के पुत्र मिस्बाह असलम राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर अपने जनपद और परिवार को गौरवान्वित किया है। पिता शेरखान ने बताया कि मिस्बाह का बचपन से ही वेटेड डिप्स का शौक़ था, जिसे कीर्तिमान के साथ साकार किया है। मिस्बाह की सोच वेटेड डिप्स कैटेगरी में अभी कई और रिकॉर्ड बनाने की है। पिछले दिनों इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स 2025 में सम्मिलित किए जाने के बाद मिस्बाह असलम को इंडिया बुक...