कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के रामपुर गांव निवासी युवक की महाराष्ट्र के अमरनाथ रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेने के लिए महाराष्ट्र रवाना हो गए हैं। रामपुर गांव निवासी 20 वर्षीय पंकज कुमार महाराष्ट्र के कल्याण में रहकर सिलाई का काम करता था। मंगलवार रात अमरनाथ रेलवे स्टेशन के समीप पटरी पर उसका रक्तरंजित शव पुलिस को मिला। आधार कार्ड से मृतक की पहचान करने के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पंकज का भाई पवन अपने भाई का शव लेने के लिए रवान...