कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- 103 ग्राम सभाओं के पंचायत भवनों में जल्द बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी एलईडी टीवी समेत ज्ञानवर्धक किताबों व आधुनिक सुविधाओं के साथ होगी स्थापना किशोर मणि मिश्र मंझनपुर, संवाददाता। दोआबा के मेधावियों को अब जल्द ही उनके गांव में ही ज्ञान का भंडार आसानी से मिल सकेगा। इसके लिए शासन ने प्रथम फेज में जिले की 103 ग्रामसभाओं का चयन किया है। इन ग्रामसभाओं के पंचायत भवनों में जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैश डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कराई जायेगी। इसे लेकर जिले स्तर से तैयारियों शुरू हो गई हैं। दोआबा के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को गांव में तैयारी की सुविधाएं ठीक से नहीं मिल पाती थी। इसके चलते उनकी प्रतिभाएं गांव में ही दम तोड़ देती थीं। शासन द्वारा प्रतिभाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गांवों को डि...