फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। दोआबा के शहर क्षेत्र में अब भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। यह मंदिर पूरी की तर्ज पर पारंपरिक ओड़िशा शैली में निर्मित होगा। मंदिर का स्थापत्य, नक्काशी और गर्भगृह की संरचना पूरी तरह से जगन्नाथ धाम पुरी के स्वरूप को प्रतिबिंबित करेगी। दो नवम्बर को पूरी भव्यता के साथ होने वाले भूमि पूजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस भव्य मंदिर के लिए पक्का तालाब स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भूमि चिह्नित हो चुकी है। भूमि पूजन दो नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। आयोजन को लेकर प्रशासन और समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बताया कि करीब सात करोड़ की लागत से तैयार हो...