फतेहपुर, अप्रैल 22 -- फतेहपुर। माध्यमिक विद्यालयों में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत जिले सहित अन्य प्रदेशों की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक, आर्थिक और भौगोलिक परिदृश्य से छात्र-छात्राओं को रूबरू करने के साथ-साथ शैक्षणिक स्थलों के भ्रमण पर ले जाया जायेगा। नए शैक्षिक सत्र 2025-26 का शैक्षिक कैलेंडर जारी हो गया है। अधिकतर स्कूलों में नामांकन के साथ शिक्षण कार्य की शुरूआत भी हो चुकी है। जिससे छात्रों की उपस्थिति धीरे-धीरे बढ़ रही है। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निजी स्कूलों की तर्ज पर शिकायत पेटिका की व्यवस्था सभी विद्यालयों में होगी। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को हर महीने टेस्ट से गुजरना होगा, ताकि शैक्षिक योग्यता को परखा जा सके। शिक्षकों को भी हर माह डायरी में प्रशिक्षण योजना दर्ज करने के साथ निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा करने का...