कौशाम्बी, अगस्त 31 -- युवक की मुम्बई में शनिवार को बुखार से मौत हो गई। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अधेड़ का शव परिजन मुंबई से घर ला रहे हैं। पिपरी थाने के मोहम्मदपुर गांव निवासी हेमराज दिवाकर (45) पुत्र मिठाई लाल मुंबई के मलाड़ राबोड़ी में रहकर काम करता था। परिजनों के अनुसार, 10 दिन पहले उसे बुखार हुआ था। साथियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, बुखार के कारण उसके शरीर में इंफेक्शन हो गया था। उसकी मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घर पर उसकी पत्नी, बेटी शिखा व दो बेटे विवेक और कौशल का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...