फतेहपुर, मई 20 -- फतेहपुर। मौसम के बदलने से लेकर बारिश की सटीक जानकारी जुटाने की दिशा में तेजी से काम जारी है। ब्लॉकों में ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन तो ग्राम पंचायतों में रेन गेज लगाया जा रहा है। आकाशीय बिजली से लेकर बारिश के सही अनुमान से फसलों का बचाव और होने वाले नुकसान का आंकड़ा आसानी से लगाया जा सकेगा। दोआबा में गर्मी के मौसम में आंधी तूफान और बूंदाबांदी के संकट के साथ नदी, नाले, खेत खलिहान लबालब करने वाली बारिश में अधिकांश किसान ही परेशान होते हैं। समय से पहले तापमान में बढ़ोत्तरी और कभी कभी पानी की अधिकता से भी फसलों पर गहरा असर पड़ता है। मौसम के ऐसे बदलाव को देखते हुए डीएम के आदेश पर कृषि विभाग द्वारा सर्वे प्रक्रिया जारी है। 13 ब्लॉकों के सापेक्ष सात में ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन व 776 ग्राम पंचायतों में ऑटोमैटिक रेन गेज स्टेशन स्थापित किय...