कौशाम्बी, मार्च 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले में तीन वित्तीय वर्षों में आई दैवी आपदा के दौरान पंचायती राज विभाग द्वारा कौन-कौन से ठोस कदम उठाए गए हैं। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने इस आशय की रिपोर्ट डीपीआरओ से तलब किया। डीएम के रिपोर्ट मांगे जाने पर डीपीआरओ ने आठो ब्लॉकों के एडीओ पंचायत से उठाए गए ठोस कदमों की रिपोर्ट मांगी है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवी आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति इंजी. अवनीश कुमार सिंह द्वारा 22 मार्च को प्रतापगढ़ में बैठक की जाएगी। इसे लेकर डीएम ने डीपीआरओ से वित्तीय वर्ष 2022-23, 23-24 व 24-25 में उठाए गए ठोस कदमों की रिपोर्ट तलब किया है। उन्होंने इस बावत किए गए कार्यों में खर्च की गई धनराशि का विवरण, सीवर सफाई, गैस रिसाव, लू प्रकोप, कोहरा व शीतलहर से हुई जनहानि व विभाग द्वारा जनहानि रोकने के लिए किये गए उपायों ...