मुरादाबाद, जून 28 -- शनिवार को दैवीय आपदा प्रबंधन समिति की मंडलीय समीक्षा में नगर निगम के प्रोजेक्ट जटायु को भी प्रस्तुत किया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने समिति को प्रोजेक्ट जटायु के बारे में जानकारी दी। कहा कि यह एक नवाचार है, जिसे सर्विस, सेनिटेशन, सिक्यूरिटी और सर्विलांस के सिद्धांत पर शुरू किया गया है। कबाड़ से जुगाड़ करते हुए निगम की खराब पड़ी गाड़ी को डिजिटल कंट्रोल रूम में तब्दील किया गया है। इसमें ड्रोन कैमरों को कनेक्ट किया गया है। इन कैमरों की मदद से शहर में महिला सुरक्षा, नाला सफाई, अतिक्रमण, रैली इत्यादि का प्रबंधन व्यवस्थित तरीके से किए जाने की योजना है। इसी प्रोजेक्ट में 150 पैनिक बटन और एक हजार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। समिति ने इस प्रोजेक्ट की सराहना की और इसे शासन स्तर पर लागू कराने की बात कही। इसके अलावा समि...