संतकबीरनगर, सितम्बर 20 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। आगजनी, भूकंप और वाढ जैसी दैवीय आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य का शुक्रवार को अभ्यास किया। एसडीएम धनघटा डा. सुनील कुमार के नेतृत्व में धनघटा क्षेत्र के उमरिया बाजार स्थित आदर्श इण्टर कालेज के परिसर में अभ्यास हुआ। आयोजित मॉक ड्रिल में कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी जिले के एडीएम को बाकायदा 10.24 मिनट पर विद्यालय में आग लगने की सूचना कथित तौर पर दी गई। आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी ने एसडीएम को तत्काल तहसील स्तरीय आपदा टीम (टाक्स फोर्स) को वायरलेस के माध्यम से अवगत कराते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्य हेतु मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। तत्क्रम में 11.36 बजे तहसील प्रशासन फायर ब्रिगेड, पुलिस वल, पीएससी, स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग पंचायत विभाग, आपदा म...