लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बारिश और बाढ़ की वजह से जो परिवार बेघर हो गए हैं और वे 'मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दायरे में आते हैं, उन्हें सरकार घर देगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसके निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश के बाद सभी जिलों को कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि बारिश और बाढ़ की वजह से तमाम लोग बेघर हुए हैं। सरकार की मंशा है कि ऐसे पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। सभी मुख्य विकास अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी सीडीओ से कहा गया है कि वे पात्र परिवारों को राजस्व विभाग से समन्वय करके मांग पत्र में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए ताकि प्राविधानित बजट के मुताबिक अग्रेतर कार्...